दो किरणों के मध्य की आकृति कोण कहलाती है। एक कोण का निर्माण तब होता है जब दो रेखाएँ या रेखाखंड एक दूसरे से मिलती हैं। शुरुआती कक्षाओं में कोण को आस-पास की वस्तुओं से जोड़कर बच्चों को सिखाया जाता है। जैसे टेबल के किनारों से बना कोण, पंखे की पंखुड़ियों से बना कोण इत्यादि। कोण के प्रकार भी आगे बताए जाते हैं, जैसे सम कोण, न्यून कोण, अधिक कोण। कोण से परिचय एवं विस्तृत जानकारी के लिए आप एक सरल वीडियो भी देख सकते हैं।
कोण : https://youtu.be/v9exI5_J9z0