सरल शब्दों में संज्ञान (cognition) का अर्थ समझना या जानना है। जब बच्चे स्वयं के बारे में तथा अपने पर्यावरण के बारे में विचार, ज्ञान, व्याख्या, समझ तथा धारणा अर्जित करते हैं, वही संज्ञान है। यह एक ऐसी बौद्धिक प्रक्रिया है जिसमें विचारों के द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जाता है।