C1.अधिगम प्रक्रिया में भय-मुक्त वातवरण की अवश्यता क्यों है?

भय और चिंता से भरा वातावरण सीखने की प्रक्रिया में बाधा डालता है। यह सिर्फ कक्षा कए लिए ही नहीं पर घर का तनाव    के लिए भी सच है।  कोई भी संज्ञानात्मक कार्यों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे सकता है जब वे भयभीत हों। एक भय मुक्त वातावरण बच्चों को अपने विचारोंमूल्यों और साथ में जिस विषय में उनको संदेह है उसको साझा करने में आत्मविश्वास महसूस कराता है। भयमुक्त वातावरण बच्चों को शिक्षक और अपने साथियों के फीडबैक को समझने और उसपर बेहतर कार्य करने में मदद करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *